Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब बेफ्रिक होकर गाए 'हैप्पी बर्थ डे टू यू...', हटी कानूनी अड़चन

    By Rajesh NiranjanEdited By:
    Updated: Thu, 24 Sep 2015 06:53 AM (IST)

    आप अभी भी जन्म दिन के मौके पर हैप्पी बर्थ डे गा सकते हैं। अब किसी कानूनी अड़चन का खतरा नहीं है। अमेरिका के लॉस एंजिलिस में एक संघीय न्यायाधीश जार्ज एच किंग ने यह व्यवस्था दी है। मंगलवार को अपने फैसले में न्यायाधीश ने इस गीत पर दायर कापीराइट

    लॉस एंजिलिस। आप अभी भी जन्म दिन के मौके पर हैप्पी बर्थ डे गा सकते हैं। अब किसी कानूनी अड़चन का खतरा नहीं है। अमेरिका के लॉस एंजिलिस में एक संघीय न्यायाधीश जार्ज एच किंग ने यह व्यवस्था दी है। मंगलवार को अपने फैसले में न्यायाधीश ने इस गीत पर दायर कापीराइट दावे को निरस्त कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    न्यायाधीश ने कहा, 'वार्नर चैपल म्यूजिक के पास हैप्पी बर्थ डे गीत पर कापीराइट वैध नहीं है।' अदालत के फैसले से वार्नर और एक संगीतकार और एक फिल्म निर्माता के बीच चल रही कानूनी लड़ाई का अंत हो गया। वार्नर ने फिल्म में इस धुन का प्रयोग करने के एवज में दोनों से 1500 डॉलर (76,579 रुपये) भुगतान करने को कहा था।

    दंगल की शूटिंग में महावीर पहलवान को साथ रख रहे आमिर

    गीत का है लंबा इतिहास

    न्यायाधीश को गीत के लंबे और जटिल इतिहास को भी खोजना पड़ा। गीत का इतिहास 1893 में शुरू हुआ। उस समय किंडरगार्डन सांगबुक में गुड मार्निंग टू ऑल कविता प्रकाशित हुई थी। यह कविता मिल्ड्रेड हिल और उनकी बहन पेट्टी ने मिलकर लिखी थी। अदालत के रिकार्ड के मुताबिक, यह मधुर कविता संयोग से अपने ही समान हैप्पी बर्थडे के साथ गायी जाने लगी। दावा है कि हैप्पी बर्थडे की रचना पेट्टी ने की थी।

    यह है वार्नर का दावा

    वार्नर का दावा हिल सिस्टर्स प्रकाशक से शुरू होता है। यह प्रकाशन क्लेटॉन एफ. सम्मी को. था और बाद में इसका नाम बिर्च ट्री हो गया। इस कंपनी को 1988 में वार्नर ने खरीद लिया। सम्मी ने हैप्पी बर्थ डे को 1935 में पंजीकरण करा लिया था।

    देखिए, रणबीर-दीपिका की 'तमाशा' का ट्रेलर हुआ रिलीज

    comedy show banner
    comedy show banner